राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड REET Mains Exam 2023 Admit Card Download लेवल 1 व लेवल 2 परीक्षा का शेड्यूल एडमिट कार्ड और गाइडलाइन जारी की| इस REET Mains भर्ती के लिए 25 फरवरी से 1 मार्च तक परीक्षा का आयोजन किया जाएगा| इस भर्ती में लेवल 1 में 21,000 और लेवल 2 में 27,000 पद है|
अभ्यर्थी दिनांक 17 फरवरी 2023 से प्रोविजनल की प्रवेश पत्र बोर्ड की वेबसाइट http://www.rsmssb.rajasthan.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं|
प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें!
Time needed: 5 minutes
- Enter URL https://recruitment.rajasthan.gov.in/
सबसे पहले आपको अपने किसी भी Browser में Open करें
- Click on Get Admit Card Option
उसके बाद यहां पर Click करें
- Click on Get Admit Card Option
उसके बाद यहां पर Click करें
- Click on Get Admit Card Option of Recruitment to Download the admit cards
फिर आपको ये Option पर Click करना है
- Enter Your Application number and DOB
उसके बाद आपको अपना Application संख्या तथा जन्मतिथि भरना है
बोर्ड में परीक्षा के लिए गाइडलाइन जारी की है! इसका सभी विद्यार्थी विशेष ध्यान रखें! विद्यार्थी इस बात पर अवश्य ध्यान दें! कि परीक्षा सेंटर पर डेढ़ घंटे पहले पहुंचे जाए! क्योंकि एग्जाम से एक घंटा पहले प्रवेश द्वार बंद कर दिया जाएगा! विद्यार्थी अपने साथ प्रवेश पत्र तथा प्रवेश पत्र में जो फोटो है! उस फोटो की एक प्रति अपने साथ लेकर आए! पहचान पत्र के रूप में आधार कार्ड लेकर पड़ेगा! इसके अलावा विद्यार्थी अपने साथ नीली रंग का पारदर्शी Pen अपने साथ लेकर आए! इसके अलावा कोई भी Pen लागू नहीं किया जायेगा! इसके अलावा विद्यार्थी एक Mask जरूर लेकर आए!
परीक्षा के लिए ड्रेस कोड क्या होना चाहिए?
सबसे पहले हम लड़कों की बात करते हैं! लड़के जूते जींस की पेंट या नार्मल पेंट पहने इसके अलावा टी शर्ट या शर्ट पहने जिसमें जेब नहीं हो!
लड़कियों की लड़कियां जूते जींस की पेंट या सलवार सूट साड़ी पहने इसके अलावा टी शर्ट या शर्ट पहने जिसमें जेब नहीं हो!
लड़का लड़की दोनों की इस बात का ध्यान रखें!
कि आपके हाथ पैर गले नाक कान सिर या शरीर के किसी भी भाग पर कोई अमान्य आभूषण नहीं हो! जैसे घड़ी चैन रिंग वाला लॉकेट ब्रेसलेट ऐसा कुछ भी बिल्कुल नहीं होना चाहिए!
FAQ About Of REET Mains Exam 2023
Ans. REET Mains भर्ती के सभी मिलाकर 21,000 पद है!
Ans. REET Mains भर्ती के कुल मिलाकर 27,000 पद है!
Ans. हाँ REET Mains Exam में आधार कार्ड ले जाना Compulsory है!
Ans. REET Mains Exam भर्ती के लिए 25 फरवरी से 1 मार्च तक परीक्षा का आयोजन किया गया है! जो कि 5 दिन तक लगातार एग्जाम करवाया जायेगा!
1 Comment
Pingback: REET Mains Exam Admit Card 2023 Download @ official website