Seema Haider Latest News: सीमा हैदर नाम की महिला की चर्चा आजकल भारतीय समाचार चैनलों में और अखबारों में जोर-शोर से हो रही है। हो सकता है कि आपने भी इनका नाम सुना हो या फिर आपने इनकी खबर देखी हुई हो। बताना चाहते हैं कि, सीमा हैदर पाकिस्तान से आई हुई एक मुस्लिम महिला है, जिन्होंने भारत में आकर के सचिन नाम के लड़के से शादी कर ली है और वह अब हिंदू बन गई है।
हालांकि कई लोग यह भी कहते हैं कि सीमा हैदर पाकिस्तानी एजेंट है, वही सीमा हैदर अपने बचाव में कहती है कि, वह पाकिस्तानी एजेंट नहीं है बल्कि वह वास्तव में सचिन से प्यार करती हैं और वह भारत में ही रहना चाहती हैं। आइए इस आर्टिकल में जानते हैं कि आखिर “सीमा हैदर कौन है” और “सीमा हैदर ने किस से शादी की है” तथा “सीमा हैदर के बारे में हिंदी में जानकारी” भी पढ़ते हैं।
कौन है सीमा हैदर?
पाकिस्तान के खैरपुर मीर जिले के कोट दीजी नाम के एक गांव में सीमा हैदर अपने पति हैदर के साथ रहती थी। इनके पति पाकिस्तान के जकोबाबाद जिले के गढ़ी खैरो के एक गांव में रहते थे। सीमा ने अपने पति हैदर के साथ लव मैरिज की थी। हालांकि इसके लिए सीमा के घर वाले बिल्कुल भी तैयार नहीं थे। सीमा हैदर पब्जी गेम खेलती थी। इसी पर उनकी दोस्ती भारत में रहने वाले सचिन मीणा नाम के लड़के से हो गई और इन दोनों के बीच प्यार हो गया और यह प्यार इतना परवान चढ़ा की सीमा भारत आकर सचिन के साथ रहने लगी।
क्यों है सीमा हैदर पर शक
- सीमा हैदर पर संदेह होने की कई वजह है।
- जानकारी के अनुसार सीमा हैदर सिर्फ पांचवी क्लास तक ही पढी हुई है, परंतु इसके बावजूद वह फराटेदार हिंदी, अंग्रेजी भाषा बोल पाने में सक्षम है।
- उनकी जुबान में उर्दू भाषा बिल्कुल भी नहीं दिखाई पड़ रही है।
- यही वजह है कि कई लोग उन पर इस बात की शंका कर रहे हैं कि वह पाकिस्तान की खुफिया एजेंट है|
- जो बड़ी ही चालाकी से और किसी गुप्त मिशन को अंजाम देने के लिए भारत देश में आई है।
क्या है सीमा हैदर की कहानी
सीमा हैदर के पति का नाम गुलाम हैदर है, जो कि साल 2019 में सऊदी अरब में काम करने चले गए। इसी बीच सीमा कुछ दिनों के लिए अपने गांव चली आई। जब गुलाम हैदर का सीमा से संपर्क नहीं हो पाया तो उन्होंने इस बात का खुलासा किया कि हो सकता है कि उनकी पत्नी अपने चार बच्चों के साथ पाकिस्तान छोड़कर चली गई हो।
वहीं इसी बीच भारतीय मीडिया में सीमा हैदर की खबरें आने लगी, जिसकी वजह से गुलाम हैदर की बात सच साबित हो गई और इसके बाद तो पाकिस्तान में हाहाकार मच गया। बताना चाहते हैं कि, सीमा हैदर भारत के नोएडा में रहने वाले सचिन मीणा नाम के लड़के के पास आई और उससे हिंदू धर्म की रीति रिवाज कर से शादी कर ली।
सीमा हैदर ने भारत आने के लिए नेपाल का रास्ता चुना और अब वह सचिन के साथ काफी खुश है। सीमा हैदर का कहना है कि उन्होंने पूर्ण रूप से हिंदू धर्म को स्वीकार कर लिया है। वह अब तुलसी पूजा भी करती हैं और हिंदु महिलाओं का पहनावा साड़ी भी पहनती है। सचिन के घर पर सीमा हैदर को देखने के लिए लोगों का हुजूम लगा हुआ है।
आतंकवादियों ने दी धमकी
सीमा हैदर के भारत आने की वजह से पाकिस्तान के इस्लामिक कट्टरपंथी नाराज हो गए और उन्होंने वीडियो के माध्यम से सीमा हैदर को वापस भारत भेजने के लिए कहा और ऐसा नहीं करने पर उन्होंने कहा कि वह पाकिस्तान में रहने वाले हिंदुओं के साथ दुर्व्यवहार करेंगे, उनके मंदिरों पर हमला करेंगे और हिंदुओं की महिलाओं के साथ बलात्कार करेंगे। इसलिए सीमा हैदर को तुरंत से तुरंत पाकिस्तान भेज दिया जाए, उसने जो किया है वह इस्लाम के खिलाफ है।
यह धमकी डाकू रानू शोर के द्वारा दी गई है और वीडियो पाकिस्तान के कच्छ इलाका का बताया जा रहा है। वीडियो में टोटल 6 आतंकवादी हथियार के साथ जमीन पर बैठे हुए हैं और वह अभद्र भाषा में सीमा को फिर से पाकिस्तान लौटाने की धमकी दे रहे हैं। इस वीडियो की टाइमिंग तकरीबन 50 सेकंड की है। वीडियो में आतंकवादी कहते हैं कि हम बलोच कॉम हैं, हम तुम्हें छोड़ेंगे नहीं। वीडियो के अंत में सभी आतंकवादियों के द्वारा पाकिस्तान कौम जिंदाबाद और बलोच कॉम जिंदाबाद के नारे लगाए जाते हैं।
सीमा हैदर पाक की सुनियोजित साजिश का हिस्सा: पूर्व डीजीपी विक्रम सिंह
सीमा हैदर के बारे में पूर्व डीजीपी विक्रम सिंह का कहना है कि, सीमा हैदर किसी साजिश का हिस्सा हो सकती है। हो सकता है कि इसके पीछे पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी भी हो। डीजीपी ने कहा कि सीमा हैदर से बड़ी ही कड़ाई से पूछताछ करनी चाहिए, क्योंकि उन्होंने बिना वीजा के अवैध रूप से भारत में प्रवेश किया है। ऐसा काम कोई शातिर महिला ही कर सकती है। सीमा हैदर के भारत आने की जानकारी किसी को भी नहीं हुई, जब वह वकील के पास गई तब इस बात का खुलासा हुआ।
एटीएस कर रही है पूछताछ
सीमा हैदर और सचिन मीणा के मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए एटीएस के द्वारा सीमा हैदर और सचिन तथा सचिन के परिवार वालों से पूछताछ की जा रही है। इसी क्रम में पूछताछ में सीमा हैदर ने यह स्वीकार किया कि, उन्होंने भारत आने से पहले 70000 पाकिस्तानी रुपए में एक मोबाइल की खरीदारी की थी। इस बात की जानकारी सीमा ने मंगलवार को दी। एटीएस इसके बाद अभी भी सीमा हैदर से पूछताछ करेगी जिसमें कई अहम खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है।
FAQ
ANS: पाकिस्तान से सीमा सीमा हैदर है जो कि 4 बच्चों की मां है।
इनकी उम्र 27 साल है।
इन्होंने भारत के ग्रेटर नोएडा में रहने वाले सचिन नाम के लड़के से प्रेम विवाह किया है जिनकी उम्र 22 साल है।
ANS: सीमा हैदर के असली पति का नाम गुलाम हैदर है जो दुबई में नौकरी करते हैं।
ANS: सीमा हैदर ने भारत में सचिन मीणा नाम के लड़के से शादी की है, जो कि ग्रेटर नोएडा में रहते हैं।
ANS: हिंदू धर्म के लड़के से शादी करने की वजह से और पाकिस्तानी खुफिया एजेंट होने के शक की वजह से सीमा हैदर चर्चा में है।
ANS: सीमा हैदर पहले दुबई गई और वहां से वह नेपाल के रास्ते भारत देश में ग्रेटर नोएडा शहर में सचिन के पास आई।